Class 10th science || BSEB model paper 2023 || VVI objective questios|| Bihar school examination board 2023|| class 10th विज्ञान
jay maa sarswati
Class 10th science
BSEB model paper 2023
VVI objective questios
1. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता हैं
(a) वास्तविक
(b) काल्पनिक
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
2. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं
(a)1
(b)2
(c)3
(d)4
3.स्वपोषी भोजन के लिए आवश्यक है
(a) क्लोरोफिल
(b) सूर्य प्रकाश
(c)H2O एवं CO2
(d) इनमें सभी
4.परागकोश में पाए जाते हैं
(a) दलपुंज
(b) बाह्यदल
(c) परागकण
(d) स्त्रीकेसर
5.रसायनिक अभिक्रियाओ को व्यक्त किया जाता हैं
(a) संकेतों के रूप में
(b) अनुसूत्रों के रूप में
(c) समीकरणों के द्वारा
(d)सरल सूत्रों के द्वारा
6.शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है
(a)अवकरण
(b) ऑक्सीकरण
(c) उदासीनीकरण
(d) वैधुत अपघटन
7.प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं
(a)3
(b)2
(c)4
(d)1
8.मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता हैं
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) बाइफोकल
(d) बेलनाकर
9.इनमें कौन प्रकाशशसंश्लेषी अंगक है
(a) हरितलवक
(b) पत्ती
(c) स्टोमाटा
(d)जॾ़
10.पौधों में गैसों के आदान प्रदान के लिए रहते हैं
(a)जॾ़
(b) रंध्र
(c) तना
(d) टहनी
11.निम्नलिखित में कौन लवण है
(a)HCl
(b)NaCl
(c)NaOH
(d)KOH
12.जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) इनमें कोई भी
13.सामान्य दृष्टि वाले युवा के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी
(a)25m
(b)2.5cm
(c)25cm
(d)2.5m
14.स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है
(a) प्रिज्म
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल लेंस
(d) कांच का श्लैब
15.इनमें सामान्यतः किसका उपयोग कोशिका द्वारा ऊर्जा उत्पादन के लिए होता हैं
(a) एमिनो अम्ल
(b) वसा अम्ल
(c) ग्लूकोस
(d) सूक्रोस
16.जल तथा घुलनशील लवण का मूलरोम से पत्तियों तक पहुंचने की क्रिया किस ऊतक द्वारा संपन्न होती हैं
(a) कार्टेक्स
(b) फ्लोएम
(c) जाइलम
(d) मूलरोम
17.निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है
(a) मोमबत्ती
(b) किरोसीन
(c) कोयला
(d) मेथेन गैस
18.सोडियम सल्फेट का जलीय विलयन
(a) उदासीन होगा
(b) क्षारीय होगा
(c) अम्लीय होगा
(d) बफर होगा
19.विद्युत परिपथ की शक्ति होती हैं
(a)VR
(b)V²R
(c)V/R
(d)V²/R
20.विभवांतर का SI मात्रक हैं
(a) वाट
(b) ऐम्पियर
(c) ओम
(d) वोल्ट
21.रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता हैं
(a) थ्रोंबिन
(b) हीमोग्लोबिन
(c) थ्रोंबोप्लास्टिन
(d) फाइब्रिन
22.वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा हैं
(a) उत्सर्जन
(b)श्वसन
(c) पोषण
(d) परिवहन
23.सबसे कठोरतम तत्व कौन है ?
(a) पत्थर
(b)हीरा
(c)कार्बन
(d) O
24.हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है
( a ) उत्तल दर्पण
( b ) अवतल दर्पण
( c ) समतल दर्पण
( d ) उपर्युक्त तीनो
25.विधुत शक्ति का मात्रक होता हैं
(a) जूल
(b)कूलाॅम
(c) वोल्ट
(d) वाट
26.चुंबक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का व्यवहार किया जाता है
(a)पीतल
(b)नरम लोहा
(c) चांदी
(d) ठोस लोहा
27.रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है
(a) बबूल
(b) कनेर
(c) पीपल
(d) चीॾ़
28.इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होता हैं
(a)ऑक्जिन
(b) जिबरेलिंस
(c) एथिलीन
(d) साइटोकाइनिन
29.निम्नलिखित में किस धातु को किरोसीन में डुबाकर रखते हैं
(a) मैग्नीशियम
(b) सोडियम
(c) मरकरी
(d) टंगस्टन
30.बाॅक्साइट निम्नलिखित में किस धातु का अयस्क हैं
(a) मैग्नीशियम
(b) सोडियम
(c) ऐलुमिनियम
(d) बेरियम
31.विधुत चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने किया थ
(a) ऐम्पियर ने
(b) फ्लेमिंग ने
(c) फैराडे ने
(d) इनमें से कोई नहीं
32.हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है
(a)तंत्रिका द्वारा (b)रसायनों द्वारा
(c)तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा
(d)इनमें से कोई नहीं
33.इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि हैं
(a) विखंडन
(b) मुकुलन
(c) बीजानणुजनन
(d) इनमें सभी
34.निम्नलिखित में पीतल किसका उदाहरण हैं
(a) धातु
(b) अधातु
(c) मिश्रधातु
(d) यौगिक
35.प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संशलेषण किसने किया था
(a)कोल्बे ने
(b)वोहर ने
(c) बर्जीलियस ने।
(d) इनमें से कोई नहीं
36.विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(a) जनित्र
(b) गैलवेनोमीटर
(c) ऐमीटर
(d)मीटर
37.जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्त्रोत हैं
(a) सूर्य
(b) चन्द्रमा
(c) नाभिकीय संलयन
(d) इनमें कोई नहीं
38.पक्षी तथा तितली के पंख हैं
(a) समजात अंग
(b) असमजात अंग
(c) अवशेषी अंग
(d) इनमें कोई नहीं
39.मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए बगीचे में उगाए जानेवाले किस पौधे का चयन किया
(a) साधारण मटर
(b) उड़हुल
(c) गुलाब
(d) शहतूत
40.निम्न में कौन सी गैस धातु वेलिडंग में प्रयुक्त होता है
(a)ऐसीटिलीन
(b)एथेन
(c)ब्यूटेन
(d)एथिलीन
41.ऐल्कोहॉल बनाने में शर्करा का किण्वन किसकी क्रिया से होती हैं
(a)एंजाइम
(b) ऑक्सीजन
(c) वायु
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
42.निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्त्रोत हैं
(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस
43.पवन विधुत जनित्र में पवन की चाल कम से कम होनी चाहिए
(a)15km/h (b)150km/h
(c)1.5km/h (d)1500km/h
44.मेंडलीव के आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके
(a)परमाणु संख्याओं के
(b) परमाणु द्रव्यमानों के
(c) परमाणु आयतन के
(d) घनत्व के
45.आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके
(a) परमाणु द्रव्यमानों के (b)परमाणु संख्याओं के
(c)परमाणु आकार के
(d) धातुई गुण के
46.निम्नलिखित में कौन सा तत्त्व सबसे अधिक अधातुई गुण वाला है
(a)N
(b)Cl
(c)P
(d)S
47. बेंजीन का अणु सूत्र है ?
(a) CH2
(b)C2H2
(c)C6H6
(d) C2H4
48.सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :
( a ) अवतल दर्पण का
( b ) उत्तल दर्पण का
( c ) समतल दर्पण का
( d ) उत्तल तथा अवतल दर्पण
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें