Class 10th chemistry bharti bhawan chapter 1 लघु उत्तरीय प्रश्न का हल||भारती भवन के अध्याय 1 का लघु उत्तरीय प्रश्न का हल
jay maa sarswati
Bihar school examination board 2023
(Chemistry) भारती भवन
रसायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण
लघु उत्तरीय प्रश्न ( short answer questions) NV MATHS MAGIC
Class 10th Science
1.रासायनिक समीकरण क्या है? एक उदाहरण देकर समझाएं।
Sol- किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थो के संकेतों एवं सूत्रों की सहायता से उस अभिक्रिया का संक्षिप्त निरूपण रासायनिक समीकरण कहलाता है। Ex- हाइड्रोजन और क्लोरीन के मिश्रण को सूर्य के प्रकाश में रखने पर हाइड्रोजन क्लोराइड बनता है। इस अभिक्रिया को रासायनिक समीकरण के द्वारा निम्नांकित प्रकार से निरूपित किया जाता है।
H₂+ Cl2 → 2HCI
2.संतुलित समीकरण किसे कहते है?
Sol- वैसा समीकरण जिसमें समीकरण के दोनों ओर प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान होती है। उदाहरण के लिए, हाइड्रोजन और क्लोरीन के बीच होनेवाली रासायनिक अभिक्रिया को निरूपित करनेवाले समीकरण को ले सकते हैं। यहां पर दाहिने और बाएं तरफ हाइड्रोजन और क्लोरीन हाइड्रोजन और क्लोरीन के परमाणुओं की संख्या बराबर है अतः यह समीकरण संतुलित समीकरण है ।
H₂+ Cl2 → 2HCI
3.रासायनिक समीकरणों को संतुलित क्यों किया जाता है?
Sol- पदार्थों के द्रव्यमान की संरक्षण सिद्धांत के अनुसार एक रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का ना तो निर्माण होता है न उसका नाश होता है अतः अभिक्रिया के दोनों तरफ परमाणुओं की संख्या समान होना अनिवार्य है। इसीलिए रासायनिक समीकरण को संतुलित किया जाता है।
4.रासायनिक समीकरण से प्राप्त होनेवाली तीन सूचनाओं को लिखें।
Sol- [1] यह अभिकारकों एवं प्रतिफलों के संकेत सूत्र की जानकारी देता है
[2] यह अभिकारकोंऔर प्रतिफलों के मोलों की अनुपात की जानकारी देता है
[3] यह बताता है कि अभिक्रिया में कौन-कौन से पदार्थ भाग ले रहे हैंऔर अभिक्रिया के फलस्वरूप कौन-कौन से पदार्थ का निर्माण होता है
5.रसायनिक समीकरण से क्या फायदे हैं?
Sol-(i). किसी भी रासायनिक अभिक्रिया का समीकरण के रूप में निरूपण आसान होता है। इससे समय की बचत होती है तथा लिखने के लिए कागज पर कम स्थान की आवश्यकता होती है।
(ii). रासायनिक समीकरण की सहायता से प्रतिफल की एक निश्चित मात्रा के निर्माण के लिए आवश्यक अभिकारको के द्रव्यमानों की गणना ठीक-ठीक की जा सकती है।
(iii). संपूर्ण विश्व में एक ही प्रकार के रासायनिक संकेतों का उपयोग होता है, अतः वैज्ञानिकों को रासायनिक समीकरण की जानकारी प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होती है।
6.अभिक्रिया के फलस्वरूप उत्सर्जित गैस और अवक्षेप बनने की जानकारी किस प्रकार दी जाती है?
Sol- यदि अभिक्रिया के फलस्वरूप कोई गैस निकलती है तो समीकरण में गैस के सुत्र के ठीक बाद चिह्न `↑`दिया जाता है।
जैसे- Zn +H2SO4→ ZnSO4 + H2↑
और यदि अभिक्रिया के फलस्वरूप कोई प्रतिफल अवक्षेप के रूप में पृथक होता है तो उस प्रतिफल के संकेत/सुत्र के बाद चिह्न ‘↓’ दिया जाता है।
जैसे- AgNO3+HCl→AgCl↓+HNO3
7.निम्नांकित समीकरण किस प्रकार की अभिक्रियाओं का निरूपण करते हैं?
(i) NH4 NO2 →N2 + 2H2O
(ii) AgNO3 + NaCl →AgCI + NaNO3
Sol- (i) NH4NO2 → N2 + 2H2O - (i) वियोजन या अपघटन अभिक्रिया
(ii) AgNO3 + NaCl →AgCI + NaNO3 -(ii) अवक्षेपण अभिक्रिया
8. संयोजन अभिक्रिया क्या है?
Sol- संयोजन अभिक्रिया वैसी अभिक्रिया है जिसमें दो या अधिक पदार्थ (तत्व या यौगिक) परस्पर संयोग करके एक नए पदार्थ का निमार्ण करते हैं। नए पदार्थ के गुण मुल पदार्थ के गुण से बिल्कुल अलग होते हैं।
जैसे- C+ O2→ CO2 एक संयोजन अभिक्रिया का उदाहरण है।
9.आप कैसे प्रदर्शित करेंगे कि कॉपर सिल्वर से अधिक क्रियाशील है?
Sol- जब हम कॉपर (ताबा) के एक प्लेट को सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में डालते हैं, तब सित्वर कॉपर द्वारा विस्थापित हो जाता है। Cu+2AgNO3→Cu(NO3)2+2Ag
इससे यह सिद्ध होता है कि सिल्वर से कॉपर अधिक क्रियाशील है।
10.ऑक्सीकरण – अवकरण अभिक्रिया क्या है?
Sol- ऑक्सीकरण और अवकरण अभिक्रिया एक विशेष प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया हैं जो सदैव साथ-साथ होती है, जिसे हम ऑक्सीकरण अवकरण अभिक्रिया कहते हैं। ये रेडॉक्स अभिक्रिया भी फहलाती हैं।
11.निम्नलिखित अभिक्रियाओं में कौन संयोजन और कौन विस्थापन अभिक्रिया है?
(I) KBr(aq) + Cl2(g) →2KCl(aq) + Bra(g) (ii) Fe(s) + S(s)→ FoS(s) अपने Sol के लिए कारण दें।
Sol-:
(I) KBr(aq) + Cl2(g) →2KCl(aq) + Br(g)
यह एक विस्थापन अभिक्रिया हैं क्योंकि क्लोरीन ने ब्रोमिन को विस्थापित कर दिया
(ii) Fe(s) + S(s)→ FeS(s)
यह एक संयोजन अभिक्रिया हैं क्योंकि आइरन और सल्फर मिलकर या संयोजन करके एक नया प्रतिफल आइरन सल्फाइड बना रहे हैं।
12.उदाहरण सहित किसी अवक्षेपन अभिक्रिया का वर्णन करें।
Sol- अवक्षेपन अभिक्रियाएं एक ऐसी अभिक्रिया जिसमें कोई प्रतिफल ठोस के रूप में विलयन से पृथक हो जाता है। ऐसी अभिक्रियाएं अवक्षेप अभिक्रिया कहलाती है।
जैसे -: जब हम सोडियम क्लोराइड के विलयन और सिल्वर नाइट्रेट के विलयन के बिच होनेवाली उभय - विस्थापन अभिक्रिया में सिल्वर क्लोराइड अवक्षेप के रूप में प्राप्त होता है
NaCl+AgNO3→AgCl↓+NaNO3
13.निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें
(i). पौटेशियम क्लोरेट को गर्म करने पर पौटेशियम क्लोराइड और ऑक्सीजन बनते हैं।
(ii). सोडियम हाइडॉक्साइड और सल्फ्यूरिक अम्ल परस्पर अभिक्रिया करके सोडियम सल्फेट और जल बनाते हैं।
(iii) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड बीच अभिक्रिया होने पर कैल्सियम कार्बोनेट और जल बनते हैं।
Sol- (i) 2KClO3→ 2KCl + 3O2
(ii) 2NaOH + H2SO4 → Na2SO4 + 2H2O
(iii) Ca(OH)2 + CO2→ CaCO3 + H2O
14.ऊष्माक्षेपी और ऊष्माशोषी अभिक्रियाओं से क्या समझते हैं?
Sol- ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया:- वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें प्रतिफल के साथ - साथ ऊष्मा - ऊर्जा भी निकलती है, उसे ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं।
ऊष्माशोषी अभिक्रिया :- वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा - ऊर्जा का अवशोषण होता है , उसे ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते हैं।
15.निम्नलिखित पदों की व्याख्या करें
(I). ऑक्सीकरण (ii) अवकरण (iii) खाद्य पदार्थ का दुषित होना
Sol- (i) ऑक्सीकरण:- वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमे किसी तत्व या यौगिक से ऑक्सीजन का संयोग या किसी यौगिक से हाइड्रोजन का निष्कासन होता है।
(ii) अवकरण :- वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें किसी तत्व या यौगिक से हाइड्रोजन का संयोग या किसी यौगिक से ऑक्सीजन का निष्कासन होता है। (iii) खाद्य पदार्थ का दुषित होना जब ताजे भोजन को लंबे समय के लिए खुली वायु में छोड़ दिया जाता है तो उसमें उपस्थित वसा और तेल वायु के ऑक्सीजन द्वारा ऑक्सीकृत हो जाता है। जिसके कारण उस भोजन में से दुर्गंध आने लगती है, ऐसे भोजन को दुर्गंधयुक्त भोजन कहते हैं। इस तरह से खाद्य पदार्थ दुषित हो जाता है।
16.कॉपर सल्फेट के विलयन में लोहे टुकड़ा डाल देने पर विलयन का रंग क्यों बदल जाता है।
Sol- कॉपर सल्फेट के विलयन में लोहे का एक टुकड़ा डाल देने पर लोहा कॉपर सल्फेट से कॉपर को विस्थापित कर देता है जिसके फलस्वरूप कॉपर सल्फेट के विलयन का नीला रंग गायब हो जाता है और फेरस सल्फेट बनने के कारण विलयन का रंग हरा हो जाता है और लोहे की सतह के ऊपर हल्के लाल भूरे रंग की काॅपर की परत जमा हो जाती हैं इसी के कारण रंग बदल जाता हैं
17.निम्नलिखित अभिक्रियाओं को संतुलित समीकरण के रूप लिखें
(i). बेरियम क्लोराइड + ऐलुमिनियम सल्फेट →बेरियम सल्फेट ऐलुमिनियम क्लोराइड
(ii). सोडियम + जल→ सोडियम हाइड्रॉक्साइड हाइड्रोजन
18. वियोजन (अपघटन ) अभिक्रिया का एक उदाहरण लिखें। गर्म करने पर ऐसी किसी अभिक्रिया को दर्शाने के लिए कोई एक कार्यकलाप का वर्णन करें।
Sol- कैल्सियम कार्बोनेट को गर्म करने पर वह अपघटित होकर कैल्सियम ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड देता है।
CaCO3→CaO+CO2↑
कैल्सियम ऑक्साइड(CaO) को कली चुना भी कहा जाता है जिसका उपयोग सीमेंट के निर्माण में होता है
19.(i) एक परखनली में रखे लेड नाइट्रेट के विलयन में पोटैशियम आयोडाइड का विलयन मिलाने पर आप क्या प्रेक्षण करेंगे?
(ii) यह अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(iii) उपर्युक्त अभिक्रिया को प्रदर्शित करने के लिए एक संतुलित रासायनिक समीकरण लिखे।
Sol- (i) लेड आयोडाइड का अवक्षेप मिलता है।(ii) अवक्षेपण अभिक्रिया
(iii) Pb(NO3)2 (aq) + 2KI(aq) → PbI2(s) ↓ + 2KNO3(aq)
20.निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक की पहचान करे
(i). Pb3O4 + 8HCL → 3PbCl2 + Cl2 + 4H2O
(ii). 3Fe + 4H2O → Fe3O4 + 4H2
(iii). 2Mg + O2 → 2MgO –
Sol- (1) लेड और ऑक्सीजन
(2) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
(3) नहीं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें