class 10th chemistry bharti bhawan chapter 1 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न|class 10 chemistry chapter 1 bharti bhawan question answer
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न Class 10th Chemistry
Chapter 1-
रासायनिक अभिक्रियएं एवं समीकरण
Bharti Bhawan Solution
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1.रासायनिक समीकरण क्या है? निम्नलिखित समीकरण से कौन-सी सुचानाएँ प्राप्त होती है?
2SO2 + O2 → 2SO3
Sol- रासायनिक समीकरण किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थों को संकेतों एवं सूत्रों की समासता से उस अभिक्रिया का संक्षिप्त निरूपण रासायनिक समीकरण कहलाता है।
2SO2 + O2 → 2SO3
दिए गए समीकरण से निम्नलिखित सूचनाएं प्राप्त होती हैं
(i) यह एक संयोजन अभिक्रिया है क्योंकी इसमें दोनों अभिकारकों का संयोग हो रहा है
(ii) यह एक संतुलित अभिक्रिया है क्योंकी इसमें अभिकारकों की परमाणुओं की संख्या और प्रतिफलों की परमाणुओं की संख्या समान है
2.निम्नलिखित रासायनिक समीकरणों को संतुलित करें:
( i). Ca(OH)2 + HNO3 → Ca(NO3)2 + H2O
(ii). Al + CuCl2 → AlCl3 + Cu
Sol-
(i)Ca(OH)2+2HNO3 → Ca(NO3)2 + 2H2O
(ii) 2Al + 3CuCl2 → 2AlCl3 + 3Cu
3.विस्थापन एवं उभय-विस्थापन अभिक्रियाओं में अंतर बताएँ।
Sol- (i)विस्थापन अभिक्रिया जब कोई एक तत्व दुसरे तत्व को उसके यौगिक से विस्थापित कर देता है, तो उसे विस्थापन अभिक्रिया या एकल विस्थापन अभिक्रिया के नाम से जानते हैं।
जैसे Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu में कॉपर विस्थापित हो गया आइरन द्वारा।
उभय विस्थापन अभिक्रिया जब कोई दो अलग-अलग यौगिक अपने परमाणु या परमाणु के समूह (आपन) का आपस में आदान-प्रदान होता है तो उसे उभय विस्थापन अभिक्रिया या द्विविस्थापन अभिक्रिया के नाम से जानते हैं।
जैसे NaCl + AgNO3 → AgCl + NaNO3 में सोडियम और सिल्वर अपने हाय आयतन का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
(ii) इसमें अधिक क्रियाशील तत्व कम क्रियाशील तत्व को विस्थापित कर देता है
इसमें अभिकार का धनायन प्रतिफलों के ऋणायन से अभिक्रिया कर यौगिक बनाता है
4.हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के लाभ /हानि के संदर्भ में ऑक्सीकरण एवं अवकरण अभिक्रियाओं को समझाएं
Sol- (1) ऑक्सीकरन ऐसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें किसी तत्व या यौगिक से ऑक्सीजन का संयोग/लाभ या किसी यौगिक से हाइड्रोजन का निष्कासन / हानि होता है।
जैसे- C + O2 → CO2 में कार्बन से ऑक्सीजन संयोग हो रहा है।
(i) अवकरण अवकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें किसी तत्व या यौगिक से हाइड्रोजन का सयोग/लाभ या किसी यौगिक से ऑक्सीजन का निष्कासन / हानि होता है।
जैसे- 2H2 + O2 → 2H2O में ऑक्सीजन से हाइड्रोजन का संयोग हो रहा है।
5.निम्नलिखित किस प्रकार की अभिक्रियाएँ है?
(i). शरीर में भोजन का पंचना
(ii). Fe + CuSO4 → Cu + FeSO4
(iii). Ca(OH)2 + 2HCl → CaCl + 2H2O
(iv). CuO + H2 → Cu + H2O
Sol- (i) ऑक्सीकरण अवकरण अभिक्रिया
(ii) एकल विस्थापन अभिक्रिया
(iii) उभय-विस्थापन अभिक्रिया
(iv) ऑक्सीकरण अवकरण अभिक्रिया
6.क्या होता है जब
(i). जिंक धातु कॉपर सल्फेट के विलयन में डाली जाती है?
(ii). सिल्वर धातु कॉपर सल्फेट के विलयन में डाली जाती है?
(iii). पौटेशियम आयोडाइड का विलयन लेड ऐसीटेट के विलयन में डाला जाता है?
Sol- (1) जब जिंक को कॉपर सल्फेट के विलयन में डाली जाता है तो कॉपर सल्फेट से कॉपर को जिंक द्वारा विस्थापित कर दिया जाता है, क्योंकि जिंक कॉपर से अधिक क्रियाशील है।
(ii). जब सिल्वर धातु को कॉपर सल्फेट के विलयन में डाली जाता है तो काई प्रतिक्रिया नहीं होती है, क्योंकि सिल्वर, कॉपर से कम क्रियाशील है जिसके कारण सिल्वर कॉपर को कॉपर सल्फेट के विलयन से विस्थापित नहीं कर पाता है।
(iii). जब पौटेशियम आयोडाइड का विलयन लेड ऐसीटेट के विलयन में डाला जाता है तो लेड आयोडाइड का पिला अवक्षेप बनता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें