Prakash ka apvartan class 10th vvi objective questios 2023|class 10th model paper 2023 science|science vvi objective questios chepter 2 bharti bhawan |
Bihar school examination2023
प्रकाश का अपवर्तन
(Refrection of light)
Class - 10th, sub - science
VVI OBJECTIVES QUESTIONS
PLEASE SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL
✨ NV MATHS MAGIC ✨
अबकी बार 95% पार
1..निम्न में से कौन – सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?
( a ) जल
( b ) काँच
( c ) प्लास्टिक
( d ) मिट्टी
(d)
2. एक उत्तल लेंस की क्षमता । डाइऑप्टर है , तो उस लेंस की फोकस दूरी है :
( a ) + 10 cm
( b ) – 10 cm
( c ) + 100 cm
( d ) -100 cm
(c)
3. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए ?
( a ) लेंस के मुख्य फोकस पर
( b ) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
( c ) अनंत पर
( d ) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच
(a )
4. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ – 15 cm है । दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं
( a ) दोनों अवतल
( b ) दोनों उत्तल
( c ) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
( d ) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
(a)
5. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :
( a ) sini / sinr
( b ) sini- sinr
( c ) sin i x sin
( d ) sin i + sin r
(a)
6. एक उत्तल लेंस होता है ।
( a ) सभी जगह समान मोटाई का
( b ) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
( c ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
( d ) इनमें से कोई नहीं
(c)
7. अवतल लेंस का आवर्धन ( n ) बराबर होता है :
( a ) u/v
( b ) uv
( c ) u + v
( d ) v/u
(d)
8. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :
( a ) आपतन कोण
( b ) परावर्तन कोण
( c ) निर्गत कोण
( d ) इनमें से कोई नहीं
(c)
9. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी :
( a ) -1D
( b ) 1 D
( c ) 2D
( d ) 1.5 D
(b)
10. निम्नलिखित में किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता
( a ) काँच
( b ) पानी
( c ) लोहा
( d ) निर्वात
( d )
11.निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं ?
( a ) उत्तल लेंस
( b ) अवतल लेंस
( c ) उत्तल एवं अवतल लेंस दोनों
( d ) बाइफोकल लेंस
( a )
12. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ?
( a ) वायु
( c ) काँच
( b ) बर्फ
( d ) हीरा
(d)
13.निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
( a ) अवतल लेंस
( b ) उत्तल लेंस
( c ) समतल – अवतल लेंस
( d ) इनमें से कोई नहीं
(b)
14.किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?
( a ) m
( b ) cm
( c ) mm
( d ) मात्रकविहीन
( d )
15.एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी . है । लेंस की क्षमता होगी :
( a ) + 0.5 डाइऑप्टर
( b ) -0.5 डाइऑप्टर
( c ) +5 डाइऑप्टर
( d ) -5 डाइऑप्टर
( c )
16.पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा :
( a ) अधिक होती है
( b ) कम होती है
( c ) अपरिवर्तित रहती है
( d ) इनमें से कोई नहीं
( b )
17.उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :
( a ) बराबर और सीधा
( b ) वास्तविक और उलटा
( c ) वास्तविक और सीधा
( d ) इनमें से कोई नहीं
( b )
18.उत्तल लेंस द्वारा काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है जब बिंब :
( a ) फोकस पर रहता है ।
( b ) फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है ।
( c ) अनंत पर रहता है ।
( d ) फोकसान्तर की दुगुनी दूरी तथा अनंत के बीच रहता है ।
( b )
19. लेंस की क्षमता होती है :
( a ) फोकस दूरी की दुगनी
( b ) फोकसदूरी के बराबर
( c ) फोकस दूरी की व्युत्क्रम
( d ) फोकस दूरी की तिगुनी
( C)
20.जिस वस्तु से प्रकाश निकलता है उसे कहा जाता है ?
(a) प्रकाश स्रोत
(b) किरण पुंज
(c) दीप्तिमान वस्तु
(d) सभी
(a)
21.दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं
( a ) गोलीय दर्पण
( b ) त्रिज्या
( c ) गोलीय लेंस
( d ) समतल दर्पण
( c )
22.किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है ।
( a ) अवतल लेंस
( b ) उत्तल लेंस
( c ) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
( d ) बेलनाकार लेंस
( b )
23.प्रत्येक लेंस के दो वक्रता केन्द्र होते हैं क्योंकि :
( a ) लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं
( b ) लेंस की एक सतह वक्र तथा दूसरी समतल होती है ।
( c ) लेंस की दोनों सतहें समतल होती हैं ।
( d ) इनमें से कोई नहीं ।
( a )
24.एक उत्तल लेंस से 30 सेमी . की दूरी पर एक बिंब रखी गई है । लेंस से बराबर दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है । लेंस की फोकस दूरी
( a ) 30 सेमी
( b ) 20 सेमी
( c ) 15 सेमी
( d ) 10 सेमी
( c )
25.एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी . है । लेंस की क्षमता होगी :
( a ) + 0.5 डाइऑप्टर
( b ) -0.5 डाइऑप्टर
( c ) +5 डाइऑप्टर
( d ) -5 डाइऑप्टर
( c )
26.प्रकाश गमन करता है ?
(a) सीधी रेखा में
(b) तिरछी रेखा के
(c) टेढ़ी-मेढ़ी रेखा में
(d) इनमें से कोई नही
(a)
27. अवतल लेंस की क्षमता है ?
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(a)
28.उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) इन दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(a)
29.लेंस की क्षमता का मात्रक होता है ?
(a) डाई आफ्टर
(b) ऐंग्सट्रम
(c) एंपियर
(d) लक्स
(a)
30.लेंस में कितने फोकस होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) दो या तीन
(a)
31.जब किसी लेंस पर समांतर किरणे आपतीत होती है तो क्या होता है ?
(a) कागज सुलगने लगता है
(b) धुआं उत्पन्न होने लगता है
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(c)
32. लेंस के केंद्रीय बिंदु को कहते हैं ?
(a) वक्रता केंद्र
(b) प्रकाशीय केंद्र
(c) द्वारक केंद्र
(d) अक्ष केंद्र
(b)
33.लेंस के कितने वक्रता केंद्र होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) दो या तीन
(a)
34.उत्तल लेंस को कहते हैं ?
(a) अभिसारी लेंस
(b) द्वि उत्तल लेंस
(c) अपसारी लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
(a)
35.दो पृष्ठों से घिरा हुआ कोई पारदर्शी माध्यम जिसका एक या दोनों पृष्ठ गोली हो कहलाता है ?
(a) लेंस
(b) दर्पण
(c) वक्रता
(d) वक्रित
(a)
36.निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) समतल अवतल लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
(b)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें