Class 10th maths chapter 10 vvi objective questios|class 10th model paper 2023 maths|class 10th maths circle MCQ
YouTube channel name
NV maths magic
Circle ( वृत्त) chapter (सम्पूर्ण अध्याय का)
VVI Objectives question
[Class 10th maths NCERT]
1.एक ही वृत्त की सभी त्रिज्या आपस में ----- होती हैं।
a) समान b)असमान
c)a और c d) इनमें से कोई नहीं
2. किसी वृत्त के अंदर कितनी त्रिज्या होती हैं।
a) एक b) दो
c) तीन d) अनंत
3. वृत्त की व्यास, वृत्त की त्रिज्या के -------- होती हैं
a) बराबर b) दो गुणा
c) तीन गुणा d) आधी
4. वृत्त की त्रिज्या, वृत्त कि व्यास के -------होती हैं
a) बराबर b) आधा
c) दो गुणा d) इनमें से कोई नहीं
5. वृत्त कि सबसे बड़ी जीवा होती हैं
a)त्रिज्या b) व्यास
c) चाप d) इनमें से कोई नही
6. वृत्त कि सबसे बड़ी चाप होती हैं
a)अर्द्धवृत्त b) व्यास
c) परिधि d) इनमें से कोई नहीं
7.वृत्त का प्रत्येक व्यास वृत्त का जीवा होती हैं
a) हाँ b) नहीं
c)a और b d) इनमें से कोई नहीं
8. एक वृत्त, जिस तल पर स्थित है उसे कितने भागों में विभाजित करता है
a)एक b) दो
c) तीन d) चार
9. एक चाप क्या होता हैं जब उसके सिरे एक व्यास के सिरे हों
a)अर्द्धवृत्त b) वृत्त
c) परिधि d) ये सभी
10. एक वृत्त में समान लम्बाई की परिमित जीवाऐं होती हैं
a) हाँ b) नहीं
c) कोई नहीं d) इनमें से कोई नहीं
11. यदि एक वृत्त को तीन बराबर चांपो में बांट दिया जाय तो प्रत्येक भाग ------चाप होता हैं
a) लघु चाप b) दीर्घ चाप
c) जीवा d) व्यास
12. वृत्त एक आकृति हैं
a) व्रक b) समतल
c) aऔर b दोनों d) इनमें से कोई नहीं
13. वृत्त की बराबर जीवाओं द्वारा केंद्र पर, कोण अंतरित करती हैं
a) छोटा b) बराबर
c) बड़ा d) कोई नहीं
14. यदि एक वृत्त की जीवाओं द्वारा केंद्र पर बराबर कोण अंतरीत हो तो वे जीवाएं होती हैं
a) बराबर b) छोटा
c) बड़ा d) इनमें से कोई नहीं
15. यदि दो रेखाएं लंब समद्विभाजक हैं तो ये कितने बिंदु पर प्रतिच्छेद कर सकती हैं
a) दो b) तीन
c) केवल एक d) चार
16. एक वृत्त के केंद्र से जीवा को समद्विभाजित करने के लिये खींची गई रेखा जीवा पर कितने डिग्री का कोण बनाता हैं
a)90° b)60°
c)180° d)45°
17. दो बिन्दुओं से हो कर जाने वाली रेखाएं की संख्या होती हैं
a) केवल एक b) दो
c) तीन d) चार
18. तीन संरेखी बिंदु से वृत्त खींचा जा सकता हैं या नहीं
a)नहीं b)हां
c) कोई नहीं d) इनमें से कोई नहीं
19. कोई दो रेखाएं प्रतिच्छेद तभी करेंगी जब वह
a) असमांतर b) समांतर
c) संपाति d) ये सभी
20. रेखाखंड के लंब समद्विभाजक का प्रत्येक बिंदु उसके अंत बिन्दुओं से ---- दूरी पर होती हैं
a) कम b) अधिक
c) बराबर d) कोई नहीं
21. वृत्त की स्पर्श रेखा, स्पर्श बिंदु से जाने वाली त्रिज्या पर -------- होती हैं
a) लंब b) समांतर
c) संपाती d) इनमें से कोई नहीं
22. एक बिंदु Q से एक वृत्त पर स्पर्श रेखा की लम्बाई 24cm तथा Q की केंद्र से 25cm हैं। वृत्त की त्रिज्या हैं:
a)7cm b)12cm
c)15cm d)24.5cm
23. यदि TP,TQ केंद्र O वाले किसी वृत्त पर दो स्पर्श रेखाएं इस प्रकार है कि ⟨POQ=110°, तो ⟨PTQ बराबर है:
a)60° b)70°
c)80° d)90°
24. यदि एक बिंदु P से O केंद्र वाले किसी वृत्त पर PA,PB स्पर्श रेखाएं परस्पर 80° के कोण पर झुकी हों, तो ⟨POA बराबर है:
a)50° b)60°
c)70° d)80°
25. 5cm त्रिज्या वाले एक वृत्त के बिंदु P पर स्पर्श रेखा PQ केंद्र O से जाने वाली एक रेखा से बिंदु Q पर इस प्रकार मिलती हैं कि OQ=12cm हैं तो PQ की लम्बाई हैं
a)12cm b)13cm
c)8.5cm d)√119cm
Good
जवाब देंहटाएं